जांजगीर-चांपा :- जिला आयुर्वेद अधिकारी जांजगीर चांपा के डॉ प्रकाश सिंह के दिशा निर्देश में आयुष ग्राम बिर्रा में पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का समापन मां शारदा विद्या मंदिर स्कूल में हुआ।इस योग शिविर में प्रशिक्षित योग शिक्षक संतोष जांगड़े व कृष्णा कश्यप द्वारा विभिन्न योग का प्रशिक्षण दिया गया।
समापन अवसर पर मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रतिदिन योगासन करने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहता है अतः आज के भागम भाड़ जिंदगी में योग से ही स्वस्थ रह सकते हैं। वहीं मां शारदा विद्या मंदिर के प्रधानपाठक सम्मेलाल यादव ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। सुबह 7-से 8 बजे तक विद्यालय के बच्चे सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।27 जनवरी से 31 जनवरी तक 664 लोगों द्वारा योग प्रशिक्षण का लाभ उठाया।समापन दिवस सभी छात्र छात्राओं को साकेत मेडिकल स्टोर व साकेत इंटरप्राइजेज की ओर से साकेत शुक्ला ने पतंजलि बिस्कुट व नारायण मेडिकल स्टोर के संचालक कृष्ण कुमार कश्यप ने पतंजलि दंत क्रांति वितरण किया । आयुर्वेद विभाग द्वारा भीगे चने का वितरण किया गया।इस अवसर पर फार्मासिस्ट सतकुमार खरे, औषधालय सेवक श्रीमती हीरादेवी अजय बंजारे, पीटीएस रामकुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।