सात दिवसीय माता परमेश्वरी महापुराण शुरु,किशन राव सुनाएंगे माता की कथा
जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- -देवांगन समाज की ईष्टदेवी माता परमेश्वरी की सात दिवसीय यज्ञ महापुराण का शुभारंभ आज भब्य कलशयात्रा शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कलशयात्रा एवं शोभायात्रा देवांगन धर्मशाला से सुबह 10 बजे निकली।जिसमें भारी तादाद में देवांगन समाज के युवतियों एवं महिलाओं ने सिर में कलश धारण किए थे। जो गांव के मुख्य मार्ग भाटापारा ,बस स्टैंड चौक से होते हुए ठाकुर देव मोहल्ला, दीवान मोहल्ला, घनवा सागर, शांति चौक साहू मोहल्ला से मां चण्डी प्रांगण होते हुए पुनः देवांगन धर्मशाला पहुंची।
भव्य कलशयात्रा में देवांगन समाज की महिला, पुरुषों तथा आसपास के गांवों से भी बड़ी तादात में सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही। कलश यात्रा के बाद मां परमेश्वरी मूर्ति स्थापना, वेदी पूजन पूजन एवं महापुराण कथा महात्म्य की कथा कथावाचक किशन राव जी ने माता की उत्पत्ति से महात्म्य पर विस्तार से वर्णन किया।जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।