जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- माघ मासे कथा श्रवणं अति पुण्य फलदाई उक्त बातें मां गौटिन दाई की पावनधरा ग्राम बोरसी में बद्री राधा निज निवास में आयोजित एक दिवसीय सत्यनारायण व्रत कथा में आचार्य पं जितेन्द्र कृष्ण महराज जी ने कहा कि हिंदू संस्कृति का सबसे महान पूण्य महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है और जो भक्त महाकुंभ में शामिल नहीं हो सकते हैं वे इस महान पूण्यदायी कथा में श्रोता के रूप में पहुंचकर कथा श्रवण का लाभ उठा सकते हैं। क्यूंकि माघ मासे कथा श्रवणं अति पूण्यदायी है।आज की कथा में मुख्य यजमान श्रीमती सुमन राकेश चंद्रा सहित सभी यजमान श्रोता के रूप में उपस्थित थे।इस अवसर पर सहयोगी पं संजय तिवारी,कलशराम चंद्रा, राशि चंद्रा और बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुए।