मांग पूरा नहीं होने पर किसानों ने 12 तारीख को जैजैपुर हसौद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम का भी दिया है ज्ञापन।
सक्ति/ जैजैपुर:- जैजैपुर विकासखंड के 7 गांव के किसानों ने सक्ति जिला कलेक्ट्रेट में रबीफल करने के लिए जैजैपुर माइनर के नहरों में पानी छोड़ने की मांग किया गया है। किसानों ने बीते 3 दिसंबर को बकायदा जिला कलेक्ट्रेट सक्ति पहुंचकर ज्ञापन देकर रबी फसलों के लिए नहर में पानी की मांग की है। वही किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से यह तक भी कहा है कि अगर उनकी मांग शीघ्र पूरी नहीं की जाती है तो 12 दिसंबर दिन गुरुवार को हसौद से जैजैपुर मुख्य मार्ग पर किसानों के द्वारा चक्काजाम भी किया जाएगा। ज्ञापन अनुसार इन गांव के किसानों का कहना है कि कुटराबोड़, आेडेकरा, आमाकोनी, छोटे छिर्राडीह, बड़े छिर्राडीह, बरदुली, बोईरडीह, इन माइनर के नहरों में मरम्मत के नाम पर यहां के किसानों को रबी फसलों से वंचित कर दिया जाता है जिसके कारण इन सभी गांव के किसान अपने दिनचर्या चलाने के लिए पलायन होने के लिए बेबस रहते है।