मालखरौदा। भारतीय स्टेट बैंक की यह शाखा इस क्षेत्र के तमाम ग्रामीणों को बैंकिंग सेवा से जुड़ी सारी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराएगी। इस नई शाखा द्वारा आवर्ती जमा, दीर्घकालिक जमा, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, कृषि ऋण, एटीएम सुविधा सहित बैंक से जुड़ी सभी अत्याधुनिक सुविधायें मुहैया करायी जाएंगी,25 किलोमीटर तक स्टेट बैंक की कोई शाखा नहीं थी। इस शाखा के खुलने से 20 से 25 किलोमीटर के क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
आसपास के लोगों की मांग बैंक शाखा को लेकर थी। लोगों को दूर जाना पड़ता था,बैंक की शाखा खुलने से लोगों की दिक्कतें दूर हो जाएगी। इस अवसर पर कोरबा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आदर्श श्रीवास्तव और शाखा प्रबंधक प्रिंस कुमार चौरसिया उपस्थित रहे। अब यह शाखा ग्राहकों के लिए पूरी तरह से संचालित हो चुकी है और ग्राहक यहां से बैंक की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।