स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित डाकघर का तकनीकी सिस्टम करीब एक महीने से खराब है।
सक्ती/जैजैपुर। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित डाकघर का तकनीकी सिस्टम करीब एक महीने से खराब चल रहा है। डाकखाना महज वजूद की औपचारिकता निभा रहा है। मुख्य डाकखाना सहित इसकी शाखाएं शोपीस बनी हुई हैं। नेटवर्क की समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं। हालत यह है कि उपभोक्ताओं को 22 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है।यह तहसील की सभी शाखाएं औपचारिकता निभा रहे हैं। इन शाखाओं की डाक प्रतिदिन जैजैपुर को प्राप्त कराई जाती है। जैजैपुर डाकघर में लगा कंप्यूटर नेटवर्क की खराबी के चलते ठप पड़ा है। ऐसे में मुख्य समेत सभी शाखाओं से एनएससी, रजिस्ट्री, टीडी, जमा, निकासी, ऑनलाइन आवेदन, खाता खोलने समेत सभी कार्य ठप पड़े हैं। डाकघर में अपने खाते से लोग पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं। कई खाताधारक के परिवारजन विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। इलाज के लिए उनका ही पैसा नहीं मिल पा रहा है। विभाग तक को सूचना प्रेषित करना पोस्टमास्टर के लिए चुनौती बना है।
कई दिनों से लगा रहे चक्कर
डाकघर पर पैसा लेने के लिए काउंटर पर खड़े थे। लेकिन पैसा नही मिल सका उपभोक्ताओं ने आरडी जमा करने के लिए परेशान थे। और तकनीकी का खमियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है
जर्जर भवन में डाकघर हो रही संचालित
आपको बता दे कि तहसील होने के बावजूद डाकघर को किराए की भवन नही मिल रही है बल्कि यहाँ की अधिकारी कर्मचारियों को अपने जान को जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी कर रहे है जबकि यहाँ की अधिकारी कर्मचारियों में अधिकांश स्थानीय है उसके बाद भी जर्जर भवन में ही डाकघर संचालित किया जा रहा है कुछ दिन पहले जर्जर भवन भरभराकर प्लास्टर तकनीकी के ऊपर गिर जाने से तकनीकी सिस्टम खराब हो गए है जिसकी सुधार करने विभाग भी संज्ञान नही ले रहा है और परेशान आम नागरिक हो रहे है
वर्जन
आपके माध्यम से मुझे जानकारी मिला है हम तुरन्त पताकर तकनीकी सिस्टम को सुधार करवाते है रही बात जर्जर भवन की तो किराये की भवन ढूंढ रहे है ।
वी के प्रसाद
प्रभारी अधीक्षक
डाकघर बिलासपुर