बिना रस्सी 508 मीटर ऊंची ताइपे 101 पर चढ़े एलेक्स होनोल्ड, 90 मिनट में रचा इतिहास
ताइपे (ताइवान):अमेरिका के मशहूर रॉक क्लाइंबर एलेक्स होनोल्ड ने रविवार को दुनिया की सबसे खतरनाक फ्री-सोलो चढ़ाइयों में से एक को अंजाम देते हुए ताइवान की राजधानी ताइपे स्थित प्रतिष्ठित इमारत ताइपे 101 को बिना किसी रस्सी या सेफ्टी नेट के सफलतापूर्वक चढ़ लिया। यह इमारत 508 मीटर (1,667 फीट) ऊंची है और इसमें कुल
