जांजगीर-चांपा:- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अपने सपनों का प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 1 नवम्बर को बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनादह में गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित घरों को दीयों, रंगोली और पारंपरिक साज-सज्जा से सजाया गया, साथ ही हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देकर गृह प्रवेश कराया गया। जिसमें सरपंच सीमा गोविन्दा खूंटे, सचिव एस आर कश्यप, आवास मित्र तमन्ना कश्यप, रोजगार सहायक हेमलता कवर, कमल खूंटे, राजा खूंटे, योगेश्वर खूंटे सहित हितग्राही परिवार उपस्थित थे।फोटो सलंग्न
