जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पुलिस ने जिले में हेलमेट जागरूकता अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में यह विशेष अभियान सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में 10 नवंबर तक चलाया जाएगा।अभियान में सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार पांच प्रमुख कारणों पर विशेष फोकस है। इसमें बिना हेलमेट बाइक चलाना व तीन सवारी, तेज गति, मोबाइल फोन पर बात करना और शराब पीकर वाहन चलाना शामिल है।

इसी कड़ी में बिर्रा थाना प्रभारी जयकुमार साहू द्वारा सिलादेही में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। नागरिकों को सड़क सुरक्षा, नियमों का पालन, सुरक्षित वाहन संचालन और दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और चोटों को कम करना है।साथ ही, जनता में लापरवाह ड्राइविंग के खतरों और सड़क सुरक्षा के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ाना और सुरक्षित व्यवहार को प्रोत्साहित करना है। पुलिस ने नागरिकों से नियमों का पालन करने की अपील की है।
