संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भी 800 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया
जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलादेही के बालक बालिका ने खेलकूद स्पर्धा में अपना जौहर दिखाया और जिला सहित संभाग में अपनी अलग पहचान बनाया। शिक्षा विभाग ने खेल कैलेंडर 2028 के लिए जारी किया गया जिसमें जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद पंचायत बम्हनीडीह के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलादेही के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलादेही के प्राचार्य समरीन खान कुशल नेतृत्व में व्यायाम शिक्षक विक्की सेठी ने जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के सभी शासकीय हायर सेकंडरी हाईस्कूल के बालक बालिका ने स्पर्धा में हिस्सा लिया जिसमें कक्षा बारहवीं के छात्र दुर्गेश पटेल ने 800मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं संभाग स्तरीय 800मीटर दौड़ में तीसरे स्थान बरकरार रखा।

वहीं 19 व 17वर्षीय बालिका वर्ग कबड्डी में चाम्पा में आयोजित किया गया जिसमें सिलादेही की छात्राओ ने जिला स्तरीय टीम को परास्त कर प्रथम स्थान कर संभाग स्तरीय के लिए चयनित हुआ है वहीं बिलासपुर संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

17वर्षीय खेलकूद में पूजा दीक्षा वैष्णव देविका चांदनी मुस्कान पूनम नीलिमा सरस्वती इसके अलावा 19वर्षीय प्रतियोगिता में शीतल यादव शीतल केवट गौरी थानेश्वरी अनिता ने सभी स्पर्धा में हिस्सा लेकर अपने बेहतर प्रदर्शन किया है तथा छात्रा छात्राओं ने खेलकूद में जबरदस्त प्रदर्शन कर पूरे जिले में बम्हनीडीह विकासखंड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलादेही ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर विकासखण्ड का नाम रोशन किया है।

बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना प्रभारी प्राचार्य समरीन खान व्याख्याता उमाशंकर खुंटे सुरेश कुमार यादव राजेश पटेल श्रीमती अनिता राज गीता जायसवाल रवीतेद्र जायसवाल फलेद्र साहू के अलावा विघालय के सभी स्टाफ ने कि हैं।