इनसाइट स्टोरी – हेमंत जायसवाल

सक्ती :- रेत माफियाओं ,पंचायत के ठेकेदारों ने कैसे षड्यंत्र रचकर उपसरपंच महेन्द्र बघेल हत्या कि, मिनट टू मिनट क्या कुछ घटनाक्रम हुआ,विवाद कहां से शुरू हुआ इसकी जानकारी हमारी टीम आप तक पहुंचा रहीं हैं, ग्राम पंचायत करही में रेत माफिया सक्रिय है,सरपंच पति राजकुमार साहू कि भी संलिप्तता हैं,वहीं 2.5 लाख के कमीशन के चक्कर में विवाद कि बात सामने आ रही है।

शनिवार शाम 9 बजे : – शाम करीब 9 बजे महेन्द्र बघेल को सरपंच पति राजकुमार साहू ने दुसरे के मोबाइल से काॅल कर घर बुलाया जहां से शराब पार्टी करने स्कूल परिसर गये,जहां सरपंच पति के और भी दोस्त मौजूद थे,जहां सरपंच पति राजकुमार साहू उपसरपंच महेन्द्र बघेल के बीच रेत के अवैध खनन में ढाई लाख रुपए वसूली के कमीशन के चक्कर में वाद-विवाद होने लगा करही सरपंच पति अपने साथियों के साथ मिलकर उपसरपंच का गला घोटकर मार दिया।वही हत्या करने के बाद महेन्द्र बघेल के बाइक को महानदी में फेंका गया और शव को सरपंच पति अपने कार से बरेकेल घाट ले जाकर महानदी में शव को बहा दिया।आखिरी बार उपसरपंच को सरपंच पति के साथ देखा गया था।

रात 11 बजे :- वही उपसरपंच महेन्द्र बघेल के परिजन करीब 11 बजे रात को उपसरपंच महेन्द्र बघेल को फोन किया मोबाईल बंद बताने पर गांव के आसपास खोजबीन कि गई ।

रविवार सुबह 10 बजे :- वही रविवार को सुबह तक उपसरपंच महेन्द्र बघेल का जब परिजनों को पता नहीं चला तब किसी अनहोनी कि आशंका को देखकर बिर्रा थाना जाकर गुमशुदगी मामला दर्ज कराया गया।

रविवार दोपहर 1 बजे :- उपसरपंच के गुमशुदगी के मामला को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पतासाजी कि तब लास्ट बार सरपंच पति के साथ देखा गया था जिसके आधार पर बिर्रा पुलिस ने सरपंच पति और उसके दोस्तों को शाम तक पकड़ लिया और पूरी रात पुछताछ कि तब पहले गोलमोल जवाब देने लगा पुलिस ने जब कड़ाई से पुछताछ कि गई तो सरपंच पति व उपसरपंच महेंद्र बघेल के बीच कुछ दिन से रेत के कमीशन को लेकर विवाद चल कि बात सामने आई। गांव में बड़ी मात्रा में रेत का अवैध खनन होता है। ट्रैक्टर वालों से रुपए वसूली की जाती थी जिसमें 2.5लाख के कमीशन को लेकर वाद-विवाद लंबे समय से चल रहा था जिसके कारण हत्या करने कि बात कबुली।

सोमवार सुबह 5 बजे :- वही सोमवार सुबह 5 बजे से ही पुलिस,गोताखोर कि टीम बरेकेल घाट से ही उपसरपंच महेन्द्र बघेल के शव कि तलाश में सर्चिग अभियान शुरू कर दी आधुनिक तकनीकों,ड्रोन का भी सहारा लिया गया,टीम बरेकेल घाट,मिरौनी बैराज,साराडीह बैराज तक चप्पे-चप्पे तलाश करने लगी।

सोमवार सुबह 9:30 बजे :- 100 से ज्यादा ग्रामीणों ने बिर्रा बस स्टैण्ड में चारों मार्ग पर सुबह 9:30 बजे चक्का जाम कर दिया। 2 घंटे तक जाम रहा। एसडीओपी यदुमणी सिदार बम्हनीडीह तहसीलदार अश्वनी कुमार चौहान बम्हनीडीह टीआई, नवागढ़, शिवरीनारायण पुलिस पहुंची। काफी देर तक समझाइश के बाद भी लोग बात सुनने तैयार नहीं थे। बाद में पुलिस ने चक्काजाम करने वाले लोगों को थाना लेकर पहुंची। यहां उनका बयान दर्ज किया।

सोमवार दोपहर 3 बजे :- 48 घंटे से लापता उप सरपंच का शव मा साराडीह बैराज क्षेत्र में मिला। शाम को महानदी के टापू रूपी जमीन पर मछुआरों ने शव देख पुलिस को तस्वीर भेजी, फिर परिजन ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान उप सरपंच के रूप में की। अब आज मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम,मर्ग कायम किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back