सक्ती @hemant-jaiswal :- सक्ति जिले के महानदी किनारे बसे करही गांव उपसरपंच महेन्द्र बघेल कि संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदगी मामले कि गुत्थी पुलिस ने सुलाझा ली है,सरपंच पति राजकुमार साहू समेत 9 लोगों ने मिलकर उपसरपंच महेन्द्र बघेल कि हत्या कि बात कबुल लिये हैं,वही शव की तलाश एसडीओपी के नेतृत्व में बिर्रा पुलिस,SDRF कि टीम कर रहीं हैं।

गौरतलब हो कि करही गांव में उपसरपंच महेंद्र बघेल शनिवार रात करीब 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गए। इस रहस्यमयी घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई,वही महेन्द्र बघेल को लास्ट बार सरपंच पति राजकुमार साहू के घर तरफ जाते देखा गया था जिसके आधार पर रविवार को ही सरपंच पति राजकुमार साहू व उनके साथियों को पुलिस उठाकर पुछताछ कर रही थी।
पहले किया गुमराह,फिर कबुली हत्या कि बात
वही जब उपसरपंच महेन्द्र बघेल के गुमशुदगी के मामले में सरपंच पति राजकुमार साहू समेत उसके अन्य साथियों को पकड़ा गया तो पहले पुलिस को तरह-तरह से गुमराह करने कि कोशिश कि गई,फिर सभी के बातों को क्राश चेक करने के बाद पुलिस ने सख्ती से पुछताछ कि तो तब सरपंच पति राजकुमार साहू ने अपने बाकि साथियों के साथ मिलकर हत्या कि बात कबुली है,उपसरपंच को शराब पार्टी के बहाने स्कूल परिसर में बुलाया गया और गला दबाकर हत्या कर दी गई वहीं शव को छुपाने के नियत से महानदी में नदी में फेकना बताया गया ।

शव को ढूंढने चप्पे-चप्पे तलाश रही पुलिस,SDRF कि टीम,नदी का तेज बहाव से हो रही परेशानी
वही उपसरपंच महेन्द्र बघेल के शव को ढूंढने के लिये विह्वद रुप से आपरेशन दो दिनों से चलाया जा रहा है,महानदी के चप्पे-चप्पे में पुलिस,SDRF कि टीम लगी हुई है,लेकिन महानदी के तेज बहाव से शव ढुंढने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
