जांजगीर-चांपा :- स्वतंत्रता दिवस समारोह का इंडियन पब्लिक स्कूल करनौद में आयोजन किया गया,विद्यालय के छात्रों ने तिरंगा रैली निकाली।यह रैली भारत माता चौक से सोसाइटी होते हुए इंडियन पब्लिक स्कूल तक गई।छात्र-छात्राओं ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारे लगाए। विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई,कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति गीत गाए।

इस मौके पर शैलेन्द्र डडसेना (सरपंच प्रतिनिधि करनौद),घन्नू डडसेना (अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति करनौद),आकृति जलतारे (प्राचार्य),आशीष टंडन, पालेश्वर डडसेना,जयशंकर देवांगन,मनीष पटेल,अमित डडसेना,चंद्रभूषण डडसेना,रवि जलतारे,रमायादव,शुभम पटेल सहित विघालय के शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे।