सक्ती @hemant-jaiswal :- सक्ति जिले में अजीबो-गरीब घोटाला सामने आया है,जहां कागजों में 32 लाख का सीसीरोड बनकर तैयार हो गया है,वही जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है,यह रोड कीचड़ से सराबोर हैं,जिससे स्कुली छात्र,ग्रामीण परेशान है, वही पूरे मामले कि शिकायत भी कि गई है,कब देखना होगा कि कार्यवाही होती है कि लीपापोती कर दी जाती है।

दरअसल पूरा मामला सक्ती जिले के जैजैपुर जनपद पंचायत अर्न्तगत ग्राम पंचायत हरेठीकला का हैं जहां कागजों में 32 लाख के सीसीरोड बनाने का मामला सामने आया है,जिसकी शिकायत सरपंच व पंचो द्वारा जनपद सीईओ से कि गई है वर्तमान सरपंच ने अपनी शिकायत में बताया कि पूर्व सरपंच राजेश कुमार टंडन एवं सचिव सीताराम कर्ष द्वारा सत्र 2024-25 में सी.सी रोड मिडिल स्कूल नीचे मोहल्ला से समलाई दाई की ओर तक की अनुमानित लागत राशि 22 लाख रूपये।, मेन रोड से जयराम घर की ओर सी.सी. रोड निर्माण की अनुमानित लागत राशि 12 लाख रूपये की राशि को गबन कर कागजों में सी.सी. रोड का निर्माण करा लिया गया है। वही जमीनी हकीकत कुछ और हैं यह रोड़ वर्तमान में कीचड़युक्त है यह ग्राम पंचायत का मुख्य मार्ग है जो अन्य आस-पास के गांव को जोड़ता है।निर्माण नहीं होने पर ग्रामवासीयों को आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है,और छात्र-छात्रओं को स्कूल आने-जाने में अनेकों कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

3 दिनों में सीसीरोड का काम चालू नहीं होने पर करेगे आंदोलन
वही शिकायतकर्ता ने जनपद पंचायत सीईओ को 3 दिवस के भीतर निर्माण कार्य प्रारंभ करने सहित दोषियों पर कार्रवाई कि मांग कि है,वही निर्माण कार्य शुरु नहीं होने पर आंदोलन करने कि बात कही है।