रिपोर्टर -देवेन्द्र रात्रे
ग्राम पंचायत फरसवानी बना भ्रष्टाचार का गढ़ हुआ है लाखों का भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच सचिव की मिलीभगत
जनपद पंचायत डभरा की अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत फरसवानी का मामला सामने आया है पूर्व सरपंच सचिव की मिली भगत से लाखों का भ्रष्टाचार
आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा लाखों का काटे फर्जी बिल
पूर्व में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकयत के बाद भी नहीं हुआ कार्यवाही
अनूप बोरवेल के नाम से काटे सेनेटाइजर एवं मास्क का बिल
कौशल ट्रेडर्स छोटे कटेकोनी के नाम से काटे बोर खनन का फर्जी बिल
मुरूम मिट्टी के काटे लाखों का बिल
मामले का होगा उच्च अधिकारीयों से शिकायत