जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल, बिर्रा में आज एक विशेष पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन एवं समग्र विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भाग लिया और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।इसी अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने विद्यार्थियों, एवं शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

इस शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच, ऊंचाई, वजन, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, सिकलीन इत्यादि की जांच जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। विशेषज्ञों ने स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम के महत्व पर भी मार्गदर्शन दिया।विद्यालय के संचालक श्री श्याम चंचल चंद्रा ने कहा इस प्रकार के आयोजन न केवल विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाते हैं। उक्त आयोजन को लेकर विद्यालय के समस्त पालकगण एवं ग्रामीण इस सराहनीय पहल की सराहना कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back