बिर्रा @hemant-jaiswal:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण कि प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, अब संभावित उम्मीदवार का नाम सामने शुरू हो गये है,वहीं अब चुनाव कि सुगबुगाहट भी तेज हो गई है, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गांवों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच बनने के लिए दावेदारों में होड़ मची हुई है। पंचायत चुनाव की सरगर्मी अब ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे सबाब पर है। गांव के हर गलियारों में चुनावी चर्चा हो रही है।
वहीं इसबार बम्हनीडीह जनपद पंचायत क्षेत्र क्र.17 बिर्रा से युवा नेता षष्ठी चरण साहू का नाम सामने आ रहा है,जो सशक्त प्रत्याशी साबित होगे।वे पढ़े-लिखे योग्य उम्मीदवार होगे। जो राजनीतिक रुप से भी काफी सक्रिय है।