एंकर — लोरमी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज लोरमी नगर के पुराना बस स्टैंड में कांग्रेसियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से कांग्रेसी नेता एवं लोरमी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 16,17,18 के वार्डवासी मौजूद रहे। इसमें कांग्रेसियो के द्वारा तीन सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य रूप से वर्तमान सरकार द्वारा शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना में जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता की गई है उसे शिथिल करने की मांग की गई है। आपको बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ द्वारा सभी निकायों को पत्र जारी किया गया है जिसके कंडिका क्रमांक 5 और 6 में आवास योजना के लाभार्थियों को जाती प्रमाण पत्र जमा करने के लिए अनिवार्य रूप से निर्देशित किया गया है। जिससे आवास लाभार्थियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेसियो ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही पूर्व सरकार में नगर पालिका लोरमी में स्वीकृत dpr323 के आवास हितग्राहियो को तत्काल नक्शा आवंटन करने की मांग की गई है। वहीं कांग्रेसी नेताओं ने लोरमी एसडीएम अजित पुजारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द ही इन मांगों को पूरा करने की मांग की है अगर जल्द ही मांगे पूरी नही होती है तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं इस मामले में लोरमी एसडीएम अजित पुजारी ने कांग्रेसियो जल्द ही मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है।