सक्ती/बेल्हाडीह(जेठा) – इन दिनों बेल्हाडीह के ग्रामवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में कीचड़ और पानी से परियापारा के रहने वाले लोग खासे परेशान हैं। गांव के मुख्य रास्ते पर जलभराव और कीचड़ से ग्रामीण त्रस्त हैं। समस्या से आजिज ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मोहल्ले वाले रास्ते पर कई माह से जलभराव और कीचड़ की स्थिति है। आलम ये है कि सैकड़ों ग्रामीणों को आवागमन में तमाम असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना स्कूल में आने जाने वाले बच्चों को करना पड़ रहा है। समस्या के बाबत ग्रामीणों द्वारा जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को भी अवगत कराया जा रहा है। लेकिन, फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है। रास्ते पर व्याप्त गंदगी से ग्रामीण नरकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया। तथा समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
ग्राम पंचायत बेल्हाडीह के प्रतिनिधि इस बात का दावा करते हैं कि ग्राम पंचायत में लाखों का विकास हुआ है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। विदित हो कि पंचायत में हुई फर्जीवाड़े की शिकायत ग्रामवासियों के द्वारा की गई है। लाखों के काम केवल कागजों में हो गए हैं। जिसकी जांच चल रही है। ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि पिछले पांच सालों में गांव का विकास भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। धरातल पर काम हुए ही नहीं है।