जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- बिर्रा थाना क्षेत्र के करही में शराब पीने से दो लोगों कि मौत हो गई है,वही बिर्रा पुलिस जांच में जुटी हुई है।गौरतलब हो बिर्रा थाना क्षेत्र के करही में सुबह गांव में ही अवैध शराब बिक्री करने वाले से दो युवक सूरज यादव उम्र – 30 वर्ष,मनोज कश्यप उम्र – 34 वर्ष सुपर ग्रिप्सी नामक बांड का गोवा का सेवन करते ही दोनों युवक अचेत हो गये।वही दोनों युवक को अस्पताल में इलाज के दौरान सारंगढ़ के निजी अस्पताल में मौत हो गई।

परिजन का आरोप,अवैध शराब बना मौत का कारण
वही परिजनों ने गांव में अवैध शराब-बिक्री करने वालें पर कार्रवाई कि मांग कि है,परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव में अवैध शराब-बिक्री करने वालें से दोनों युवकों ने सुपर ग्रिप्सी नामक बांड का गोवा खरीदा फिर पीते ही दोनों अचेत हो गये,अवैध शराब बिक्री करने वालों शराब में कुछ मिलकर देने का आरोप परिजन लगा रहे।

दोनों के घर के एकलौता कमाऊ कि मौत,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
वही मनोज कुमार कश्यप घर का एकलौता कमाने वाला सदस्य था घर में उनकी पत्नी दो लड़की, एक लड़का हैं वही सूरज यादव भी एकलौता कमाऊ बेटा था उनके परिवार में उसकी पत्नी,माता-पिता मौजूद है।

करही में अवैध शराब-बिक्री जोरों पर,पुलिस नहीं करती कार्यवाही
वही ग्रामीणों ने बताया कि गांव के हर गली-मोहल्लों में अवैध रुप से शराब बिक्री हो रहीं हैं,लेकिन पुलिस को सूचना देने के बाद भी कार्यवाही नहीं कि जाती।