@avdhesh-tandanसक्ती। फरीदाबाद में 13 सितंबर 2025 को मैजिक बुक रिकॉर्ड एंड मैजिक आर्ट यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित पीएचडी मानद डॉक्टरेट की उपाधि से 21 राज्य से आए 55 अवॉर्डी को उनके कार्यक्षेत्र में प्राप्त विशेष उपलब्धि के लिए मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। जिसमें जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुटराबोड़ के रीना लहरे एम ए संस्कृत को दस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में सेवा योगदान, पढ़ाई-लिखाई, खेल के क्षेत्र में मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड जो अभी तक 51 बार से भी ज्यादा सफलतापूर्वक देश के विभिन्न राज्यों में उच्च विभूतियां जो देश के गौरव हैं उनको सम्मानित कर चुके हैं। दिल्ली में आयोजित मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी सर्टिफाइड के द्वारा डॉ रीना लहरे को खेल व स्काउट में पीएचडी मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉक्टर सीपी यादव सहीत विभिन्न देश विदेश से आए विख्यात अतिथि सुप्रीम कोर्ट से गीतांजलि शर्मा हरियाणा सरकार कि कॉर्पोरेट मिनिस्टर शिक्षा विभूति एवं छात्रो ने हिस्सा लिया। शालेय परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। वहीं डॉ रीना लहरे ने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं है बल्कि उन सभी का है जिन्होंने मेरे इस सफर में मेरा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से योगदान दिया है मैं दिल से आभार प्रकट करती हूं मेरे माता-पिता का जिन्होंने जन्म दिया जिन्होंने मुझे जीवन की मूल्यो और नैतिकता की शिक्षा दी, समस्त गुरुजन का जिनसे निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। पीएचडी मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिलने से परिवार, दोस्तो, गांव सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वर्तमान में डॉ रीना लहरे अभिलाषा इंग्लिश मीडियम स्कूल हरदीडीह के संचालिका है।
