जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- THE LAL10 के खबर का बड़ा असर हुआ है करही के महानदी घाट से अवैध रूप से रेत उत्खनन करने वालें 3 रेत माफियाओं को बिर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गौरतलब हो कि हसौद तहसील के करही के महानदी में स्थित रेत घाट से रेत माफिया चैन माउन्टेन से लगातार रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे जिसकी खबर हमने प्रमुखता से दिखाया था जिसका अब बड़ा असर देखने को मिला है।

पूरे मामले में खनिज विभाग एवं बिर्रा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त रेत माफियाओं के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर एक नग VOLVO कंपनी का एक नग TATA HITACHI कंपनी एवं एक नग HYUNDAI कंपनी कुल 03 नग चैन माउंटेन मशीन को जप्त किया गया है एवं अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त रेत माफिया 01. राजेन्द्र तेदुलकर 02. रंजीत साहू 03 गनपत बघेल सभी निवासी ग्राम करही उक्त रेत माफियाओ को बिर्रा पुलिस ने घेरा बंदी पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में उपनिरी. कृष्णपाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, स.उ.नि. तीजराम जांगड़े, प्र.आर. वेंकट रमन पाटले, आरक्षक लक्ष्मीनारायण कश्यप, आरक्षक दीपक तिवारी, आरक्षक रामसाय साहू, का विशेष योगदान रहा।