जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal:- बिर्रा थाना क्षेत्र के नक्टीडीह में एक युवती ने फांसी लगा ली,वही अब उसके मौत पर सवाल उठने लगे हैं,युवती ने आत्महत्या कि है कि उसकी हत्या हुई है अब यह सवाल उठने लगे हैं?
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार बिर्रा थाना क्षेत्र के नक्टीडीह में एक नाबालिग लड़की अर्जुन यादव के साथ पिछले 2 महीने से साथ रह रही थी,वहीं उनके बीच आयेदिन किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था,वही कल रात लड़की द्वारा फांसी लगाने कि बात कही जा रही है जिससे उसकी मौत हो गई,वही अब उसके मौत पर भी सवाल उठने लगे हैं,लोगों द्वारा संदेह जताई जा रही है कि कहीं फांसी में लटकाकर आत्महत्या का रुप तो नहीं दिया गया है,बहरहाल यह पूरा मामला जांच का विषय है पुलिस को चाहिए कि इस एंगल से भी जांच कि जाये,वहीं पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है,जिससे पता चल सके कि युवती कि मौत किन कारणों से हुई।

संदेह कि वजह बन रही ये सारी बातें,पुलिस को करनी चाहिए जांच
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक अर्जुन यादव ने अपने दिये बयान में बताया है कि रात 11 बजे वह घर से बाहर निकला था और जब वह घर वापस आया तब लड़की फांसी में लटकी मिली,लेकिन लोगों को उसके बातों पर यकीन नहीं हो रहा आखिर इतनी रात को लड़का किसी कारण से बाहर गया इसकी जांच कि मांग हो रही है।
वही संदेह कि दूसरी वजह यह सामने आ रहा कि जिस नाबालिग युवती को अपने साथ रखा था,उसके द्वारा ही पहले पुलिस में युवक के खिलाफ दुष्कर्म कि शिकायत कि गई थी,जिसे युवक जेल में था वही अभी जमानत पर रिहा हुआ था,जमानत पर रिहा होने के बाद लड़का-लड़की में फिर बातचीत शुरु हो गई फिर 26 जनवरी को अर्जुन यादव लड़की को अपने साथ अपने घर ले आया और साथ रहने लगे,वही आयेदिन विवाद होने कि भी जानकारी सामने आ रही है,तो कहीं इन्हीं वजह से भी युवती कि हत्या कर आत्महत्या का रुप देने कि कोशिश तो नही कि गई यह सवाल लोगों के मन में है,बहरहाल पूरा मामला जांच का विषय है पुलिस को चाहिए कि पुरे मामले कि जांच बारीकी से की जाये जिससे मामला का खुलासा हो सके कि युवती ने आत्महत्या कि है कि उसकी हत्या हुई है!