कोरबा –
इन दिनों ब्यूरो अपने कार्य उद्देश्य को लेकर मानव अधिकार को लेकर क्राइम को लेकर भ्रष्टाचार को लेकर जनजागरूकता अभियान के तहत लोगों को उनके अधिकारों के संबधित मे प्रशिक्षण देना कानूनी जानकारी उपलब्ध करने का काम कर रहा है
एवं एक बड़ी संक्रिय कार्यकर्ता तैयार करने को लेकर कोरबा के विभिन्न क्षेत्र से लोगों को इकठ्ठा कर उन्हें प्रशिक्षित किया
इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से आयोजित करने मे डॉ. डी. डी. टंडन एवम् उनके कोरबा टीम का भूमिका रहा है
इस विशेष सभा मे देश प्रदेश के ब्यूरो के बड़े अधिकारीयों की उपस्थिति रहा है जिसमें श्रीमान घासी भारद्वाज जी (राष्ट्रीय प्रभारी शिकायत निवारण प्रकोष्ठ व छ. ग. प्रदेश अध्यक्ष ) श्रीमान विजय कुमार खूंटे (छ. ग. प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग )डॉ. डी आर. मनहर (बिलासपुर संभाग जनसम्पर्क अधिकारी )
और लीगल टीम से
श्रीमान सुशील कुमार (अधिवक्ता बिलासपुर हाईकोर्ट) सुश्री अधिवक्ता खलीफा डहरिया, प्रदेश प्रवक्ता नंदकुमार जांगड़े, शक्ति जिला समन्वयक महेंद्र भारद्वाज जी की उपस्थिति सराहनीय रही