लोरमी — लोरमी भाजपा युवा मोर्चा के तीनो मंडलो एवम बीजेपी पदाधिकारियों के नेतृत्व में आज लोरमी के मुंगेली चौक में कांग्रेस नेता एवम लोकसभा नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान भाजपा युवा मोर्चा एवम बीजेपी पदाधिकारियों और पुलिस के बीच जमकर झुमा झटकी हुई । इसके बाद भी भाजपा के कार्यकर्ता राहुल गांधी का पुतला दहन करने में कामयाब रहे।
इस दौरान बीजेपी के जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा ने कहा कि जिस तरह से संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा बीजेपी सांसदों के साथ धक्का मुक्की की गई है जिससे हमारे बीजेपी सांसद को चोटे आई है उसके लिए राहुल गांधी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हमारे भाजपा सांसदों से माफी मांगनी चाहिए।
वही इसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री अभिषेक पाठक ने कहा कि आज कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ गया है जिस तरह से उन्होंने संसद में बीजेपी सांसदों के साथ अपनी बात को रखने के लिए धक्का मुक्की की है उससे कांग्रेस पार्टी सहित राहुल गांधी का दोहरा चरित्र सामने आ गया है इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा के चुनाव में अपनी हार से बौखलाई हुई है इसी को लेकर आज हम सभी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राहुल गांधी का पुतला दहन करने निकले हैं साथ ही हमारी मांग है कि राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी हमारे बीजेपी पार्टी के चोटिल सांसदों से माफी मांगे।
उक्त पुतला दहन कार्यक्रम में गुरमीत सलूजा, विनय साहू, विक्रम सिंह, लक्ष्मी सेवक पाठक, रवि शर्मा, विश्वास दुबे, अभिषेक पाठक, सुशील यादव, रिक्की सलूजा, अशोक साहू, घँशु राजपूत, नरेन्द्र खत्री, माधव तिवारी, अशोक शर्मा, तामेश्वर, साहू, सन्दीप सोनी, ललित राजपूत, सोहन डड़सेना, विनोद राजपूत, राजेन्द्र साहू, सुजीत वर्मा, मुकेश मोदी, हितेश सापरिया, दुष्यंत खत्री, विनय साहू, लक्ष्मी गुप्ता, पवन गुप्ता, देवेन्द्र केशरवानी, अन्य बीजेपी कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी शामिल रहे