मालखरौदा/सक्ती। ब्लाक मुख्यालय में संत थॉमस स्कूल के पास का सड़क लंबे समय से गड्ढे में तब्दील हो गया है बरसात के चलते लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ना तो पानी निकासी की व्यवस्था करने को ध्यान दे रहे हैं ना ही मरम्मत करने को ध्यान दे रहे हैं जबकि सरपंच का कहना है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कई बार इस बारे में मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है पर उनके कान में जु तक नहीं रेग रहा है वास्ता में एसडीएम कार्यालय होने के बाद भी क्षेत्र के लोगों को कई प्रकार की सुविधा का लाभ अभी भी नहीं मिल पा रहा है जो चिंताजनक है क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी का क्षेत्र की सड़कों की ओर देखने का भी फुर्सत नहीं है ऐसा लग रहा है जबकि इस मार्ग में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ,जिला सहकारी बैंक शासकीय तथा प्राइवेट स्कूल संचालित है जहां छोटे-छोटे बच्चे भी आना-जाना करते हैं बावजूद यहां पदस्थ अधिकारियों ने आंख मूंद लिया है जबकि लगातार इन गड्ढा युक्त सड़क में रोजाना मोटरसाइकिल तथा साइकिल सवार स्कूली बच्चे दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं वही यहां के ग्रामीण जन एक दूसरे का मुंह ताक रहे हैं कि इस बारे में अधिकारियों के पास लिखित में शिकायत कौन करे जबकि ब्लॉक मुख्यालय में स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालय में रोजाना बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि अपने कार्यों के लिए पहुंच रहे हैं चाहे वह भाजपा के हो चाहे कांग्रेस के हो चाहे बहुजन समाज पार्टी को सभी ने आंख मूंद लिया है शायद ऐसे मुद्दे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को केवल चुनाव के समय दिखाई देती है बाकी समय सभी आंख बंद किये रहते हैं

सरपंच कुमार जितेंद्र बहादुर सिंह मालखरौदा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को कई बार गड्ढे को भरने के लिए बोल चुका हूं ध्यान नहीं दे रहे हैं ऐसे में जेसीबी भेज कर सड़क को बराबर करा रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back