हसौद में सामाजिक न्याय यात्रा का आगाज

भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन के साथ हजारों कार्यकर्ता ने किया पैदल मार्च

सक्ती। जिले के ग्राम हसौद में बलौदा बाजार कांड को लेकर सतनामी समाज के निर्दोष लोगों के ऊपर हो रहे कानूनी कार्यवाही को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिले और ब्लॉकों में सामाजिक न्याय यात्रा का आगाज कर निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने व सतनामी समाज के प्रति हो रहे अत्याचार को देखते हुए समाज में जागरूकता लाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश में सामाजिक न्याय यात्रा का भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा न्याय यात्रा का आह्वान किया गया है समाज के निर्दोष लोगों के ऊपर हो रहे प्रशासनिक अत्याचार को लेकर 20 अगस्त मंगलवार को ग्राम हसौद में सामाजिक न्याय यात्रा रैली निकाला गया न्याय यात्रा रेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक होते हुए मिलन चौक से वापस होते हुए गुंजियाबोड देवरघटा मार्ग से जैजैपुर के लिए रवाना हुई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन जी मौजूद रहे उनके साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने भी बड़ी संख्या में पैदल मार्च किया सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहें l भीम आर्मी भारत एकता मिशन (छ.ग.) के प्रदेश महासचिव द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमे 15.05.2024 को गिरौदपुरी बलौदा बाजार के अमर गुफा में जय स्तंभ को असामाजिक तत्वों द्वारा काटा गया था। जिसके विरोध में सतनामी समाज द्वारा 10/06/2024 को बलौदा बाजार जिला मुख्यालय मे सीबीआई जांच के लिए प्रदर्शन किया गया, जिसमें असामाजिक लोगों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें समाज के निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कीया गया है। जिसकी निशर्त रिहाई और सीबीआई जांच की मांग किए।

महामहिम राष्ट्रपति को ग्यारह बिंदुओ में एसडीएम के हांथ में सौंपे ज्ञापन

भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ राष्टीय अध्यक्ष, भीमा आर्मी विनय रतन सिंह के तत्वाधान में प्रदेश महासचिव तुलेश महंत ने ज्ञापन सौंपा 1. बलौदा बाजार में जैतखाम के सम्मान में हुए आंदोलन में गिरफ्तार निर्दोष लोगों को निशर्त रिहा किया जाए 2. प्रदेश सरकार प्रमोशन में आरक्षण को लागू करें। 3. जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी नियम के तहत जातिवार जनगणना की जाय। 4. छत्तीसगढ़ प्रदेश में दैनिक मजदूरी को बढ़ाकर न्यूनतम 700 रूपय किया जाए। 5. प्रदेश में नि:शुल्क शिक्षा की जाए (शिक्षा का विभाजन न करके समान शिक्षा नियम लागू किया जाए)। 6. प्रदेश में निजीकरण के नाम पर सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचना बंद करें। 7. निजीकरण के सहारे आरक्षण को समाप्त करना बंद करें। 8. मंडल कमीशन की अनुशंसाओं को पूर्णत: लागू किया जाये एवं ओ.बी.सी में लगे असंवैधानिक क्रिमीलेयर और नान क्रिमिलेयर को समाप्त किया जाय। 9. प्रदेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे मो‌ब्लिचिंग के खिलाफ कानून बनाकर रोक लगाई जाय। 10. प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण आवारा मवेशियाॅ है, जबकि सरकार ने कई करोड़ गौशाला के नाम पर आबंटित किया उनकी जांच करा कर आवारा पशुओं को गौशाला भेजा जाये जिसकी वजह से प्रदेश में सड़क दुर्घटना नियंत्रण हो। 11. गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को GST से मुक्त किया जाये। इस प्रकार महामहिम राष्ट्रपति जी को एसडीएम सक्ती के हाथों में देकर प्रदेश महासचिव भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back