गरियाबंद – गरियाबंद जिले के सक्रिय और ऊर्जावान युवा नेता तथा एबीवीपी पूर्व नगर मंत्री श्री हेमंत कुमार नागेश को उनकी कार्यकुशलता और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए जिला युवा अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी इस नियुक्ति के बाद पूरे जिले और विशेषकर माली समाज व उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।हेमंत कुमार नागेश की इस उपलब्धि पर पंडरा माली समाज के बुजुर्गों और युवाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जिले के युवाओं को एक नई दिशा मिलेगी। जैसे ही उनकी नियुक्ति की खबर क्षेत्र में पहुँची, समर्थकों ने आतिशबाजी कर और मिठाई बाँटकर अपनी खुशी का इजहार किया।क्षेत्र के निवासियों का मानना है कि हेमंत नागेश हमेशा से ही जमीन से जुड़े रहे हैं और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं। जिला स्तर पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने से अब क्षेत्र की समस्याओं और युवाओं के विकास की बात शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुँचेगी।अपनी नियुक्ति पर श्री हेमंत कुमार नागेश ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मुझ पर जो भरोसा जताया गया है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूँगा। मेरा लक्ष्य जिले के अंतिम छोर पर बैठे युवा को सशक्त बनाना और समाज के गौरव को नई ऊँचाइयों तक ले जाना है।”इस अवसर पर जिले भर के पदाधिकारियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back