डोलकुमार निषाद

निमोही स्थित शासकीय स्कूल की 11 टीमों ने की भागीदारी, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मिले मेडल और प्रशस्ति पत्र

सक्ति – वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (वीएलसीटीपीपी) ने अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम निमोही स्थित शासकीय स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली स्पर्धा आयोजित की।
‘हमारा गांव स्वच्छ गांव, हमारा विद्यालय सुंदर विद्यालय’ थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्राथमिक और माध्यमिक स्तर की कुल 11 टीमों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीएलसीटीपीपी के ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस प्रमुख सुशीम बेहरा ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
वीएलसीटीपीपी के मुख्य प्रचालन अधिकारी देवेंद्र कुमार पटेल ने निमोही के विद्यार्थियों और शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए वीएलसीटीपीपी निरंतर सहयोग करता रहेगा। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत निमोही के सरपंच पारसमणि गबेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष हलधर डनसेना, सदस्य अविनाश डनसेना और शिक्षक अरुण राठिया एवं ओमप्रकाश डनसेना उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रगति में नई ऊर्जा का संचार करते हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता बनी रहेगी।

वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (वीएलसीटीपीपी)


यह संयंत्र छत्तीसगढ़ राज्य के सक्ती जिले के ग्राम सिंघीतराई में स्थित 1200 मेगावाट क्षमता का विद्युत उत्पादन केंद्र है। इंडियन इनसोल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) प्रक्रिया के तहत वेदांता लिमिटेड ने वर्ष 2022 में इसका अधिग्रहण किया था। संयंत्र की पहली 600 मेगावाट इकाई अगस्त 2025 से संचालित है, जबकि दूसरी 600 मेगावाट इकाई की कमीशनिंग प्रक्रिया जारी है।

वेदांता पावर के बारे में


वेदांता समूह भारत के अग्रणी निजी थर्मल ऊर्जा उत्पादकों में से एक है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 12,000 मेगावाट से अधिक है। यह देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने और सतत ऊर्जा उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
वेदांता पावर के संयंत्र पंजाब (तलवंडी साबो पावर लिमिटेड, मानसा), छत्तीसगढ़ (वीएलसीटीपीपी, सिंघीतराई), आंध्र प्रदेश (मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड, तिरुपति) और ओडिशा (झारसुगुड़ा आईपीपी प्लांट) में स्थित हैं। इनकी संयुक्त स्थापित क्षमता 4,780 मेगावाट है, जो देशभर के विभिन्न डिस्कॉम, उपयोगिताओं और उद्योगों को बिजली उपलब्ध कराती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back