
नक्सली भूपति रूपेश के नेतृत्व में 210 नक्सलियों के सरेंडर के बाद अब उदंती अयेरिया कमेटी में भी आत्म समर्पण की छापी जाहिर कर दी है

जो नक्सली कल किसी की जान लेने से डरते नही थे ओहि नक्सलियों को करनी पढ़ रही है सरेंडर अब तो या छत्तीसगढ़ छोड़ने में मजबूर या खुदको सरेंडर की गुहार लगा रहे है नक्सली भूपति और रूपेश के नत्तूत्व से 210 नक्सलियों ने सरेंडर किए थे फिर अभी भूपति और रूपेश के कुछ साथी को रूपेश और भूपति के द्वारा आत्म समर्पण कर दिए गए
नक्सल लीडर सुनील ने पर्ची जारी किया है पर्ची में लिखा था की अतिथि के अनुसार हटियार के साथ लड़ाई नही लड़ी जा सकती सुनील ने लिखा की आंदोलन को विराम दिया गया है ये सभी ने सरकार को अपने हतियार को भी सोप दिया गया है आज की परिस्तिथियो में सशक्त आंदोलन चलाना मुश्किल हो गया है
