
सूरज बीसी देवभोग गरियाबंद
thelal10news
कलेक्टर महोदय श्री भगवान सिंह उईके के निर्देश अनुसार श्री अशोक पांडे जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल द्विवेदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला सशक्तिकरण केंद्र हब के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतमय शा.हा. से स्कूल कोचबाय शा.हाई स्कूल लोहझर शा.क.हा.से स्कूल गरियाबंद एवं शासकीय हाई स्कूल बोरसी में जिज्ञासा बॉक्स की स्थापना की गई जिसको उद्देश्य बेटियों की समस्या का समाधान करना है इस बात समय छात्राएं अपने सवाल बिना नाम लिखे डाल सकती है एवं माह के निर्धारित दिन पर परियोजना अधिकारी सुपरवाइजर सखी एवं स्टाफ केंद्र की काउंसलर हब के कर्मचारी व शिक्षकों की उपस्थिति में प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे जो बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम है जो उनकी जिज्ञासा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों का अहम हिस्सा होगा इसके साथ ही PCPNDT Act, POCSO Act, गुड टच बैड टच दहेज प्रताड़ना सुकन्या समृद्धि योजना नोनी सुरक्षा योजना सखी वन स्टाफ सेंटर महिला हेल्पलाइन 181 चाइल्डलाइन 1098 महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ लिंक आधारित भेदभाव की विस्तृत जानकारी साझा की गई इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक गण प्राचार्य एवं जिला मिशन समन्वयक सुश्री मनीष वर्मा जेंडर विशेषज्ञ श्रीमती अंजलि नाविक श्रीमती पदमनी दीवान वित्तीय संरक्षण श्रीमती अर्चना सिंह सुश्री,शोभा मरकाम केसवर्कर श्रीमती सुमन तिवारी रंजनी समददार , पैरालीगल कार्मिक सुश्री निशा नेताम पैरामेडिकल श्रीमती रूपमती वर्मा कार्यालय सहायक श्वेता शुक्ला शामिल रहे

