संवाददाता,, अवधेश टंडन

महासमुंद एसडीएम पर गंभीर आरोप, लाखों रुपये लेकर रजिस्ट्री को दी मंजूरी

महासमुंद: वेकेशन पैकेज के नाम पर हजारों लोगों को ठगने के बाद ‘हैप्पी होम’ नामक कंपनी फरार हो गई है। कंपनी ने भोले-भाले ग्राहकों को जमीन, गोल्ड कॉइन और एयर टिकट का झांसा देकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। बताया जा रहा है कि इस ठगी में प्रशासनिक मिलीभगत भी शामिल थी, जिसमें एसडीएम पर लाखों रुपये लेकर रजिस्ट्री को मंजूरी देने का आरोप है

डिजायर ताज वेकेशन का नया रूप?

इससे पहले, बिलासपुर में ‘डिजायर ताज वेकेशन’ नामक कंपनी पर भी दो एफआईआर दर्ज की गई थी। अब वही लोग ‘हैप्पी होम’ के नाम से ठगी कर रहे थे। महासमुंद में बीते एक साल से यह कंपनी सक्रिय थी और लोगों को 3, 5 और 6 साल के वेकेशन पैकेज के नाम पर ठग रही थी।

प्रशासन पर सवाल, कब होगी कार्रवाई?

पीड़ितों ने इस घोटाले की शिकायत कलेक्टर से की है और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

कार्यालय बंद, डायरेक्टर्स फरार

अब यह कंपनी महासमुंद में अपना कार्यालय बंद कर फरार हो चुकी है। जल्द ही इसके डायरेक्टर्स और कर्मचारियों के नाम उजागर किए जाएंगे।

जनता से अपील: सतर्क रहें, ठगी से बचें

ऐसी कंपनियों से सावधान रहें, जो लुभावने वादे करके आपका पैसा ठगने का काम करती हैं। किसी भी तरह की स्कीम में पैसा लगाने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back