अवैध शराब कारोबारी को बिर्रा-बम्हनीडीह पुलिस का खुला छुट

जांजगीर-चांपा :- बिर्रा-बम्हनीडीह पुलिस कि सह पर खुलेआम बेखौफ होकर अवैध कच्ची महुआ शराब बनाया जा रहा है,उन्हें पुलिस का इतना संरक्षण मिल रहा है कि मानों उन्हें किन्ही का डर ही नही है,पुलिस को चिढ़ाती यह तस्वीरें,विडिओ THE LAL10 कि टीम ने कैद कि हैं,जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला और एक लड़की नहर पार में खुलेआम अवैध कच्ची महुआ शराब बना रहीं हैं,आमतौर पर अवैध शराब कारोबारी लोगों से छुप-छुपाकर महुआ शराब का निर्माण करते हैं,लेकिन यहां तो खुलेआम अवैध कच्ची शराब बनाया जा रहा है,मानों उन्हें किसी का डर ही नहीं है,और डर होगा भी किसका क्योंकि उन्हें तो बिर्रा-बम्हनीडीह पुलिस से सह प्राप्त ही है।
नहर पार में खुलेआम अवैध कच्ची शराब का निर्माण,पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल

इनदिनों अवैध शराब कारोबारी के हौसले इतना बुलंद हैं कि करनौद-गोविन्दा नहर पार में खुलेआम अवैध कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है,लगातार हमारी टीम को इसकी सुचना मिल रही थी जिसपर आज THE LAL10 कि टीम नहर पार पहुंची जहां एक महिला और लड़की साथ मिलकर खुलेआम अवैध कच्ची शराब बना रहीं थी वही थोड़े दूर में ही गेलन,बाॅटल में कच्ची महुआ शराब भरा मिला यह सभी तस्वीरें,विडियो हमने कैमरे में कैद कर लिया,वही जिस बेखौफ अंदाज में वह शराब का निर्माण कर रहे हैं जिससे तो साफ तौर पर लगता है कि बिर्रा-बम्हनीडीह पुलिस द्वारा उन्हें खुली छुट दी जा रही है।