रिपोर्टर -देवेंद्र रात्रे
आवास मित्र अवैध तरीके से रह रहा है, दूसरे स्थान पर आवास मित्र बना रहा है, जिओ टेक जिले में शिकायत हुई
मालखरौदा । प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली की शिकायत
पूरा मामला सक्ती जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सपिया का है
सपिया आवास मित्र पढ़ाई के लिए जशपुर में है और उसके जगह दूसरा कोई जियो टेक कर अवैध वसूली कर रहा है जिसकी शिकायत जनपद में हुई है
कुछ आवास मित्रों का कहना है कि मीटिंग में भी कोई लड़का रितेश आता है जब की सपिया की आवास मित्र रिया गोरे है
इस बार जिम्मेदार अधिकार के पास ग्रामीणों ने शिकायत किया है देखना होगा अवैध वसूली के मामले में क्या कार्रवाई करते हैं