बिलासपुर। दैनिक ट्रैक सीजी न्यूज़ के प्रदेश संवाददाता एवं संगठित पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक बिलासपुर के प्रीत होटल सभागार में संपन्न हुई। जिसकी मुख्य अतिथि के रुप मे ट्रैक सीजी न्यूज़ के संपादक एवं संगठित पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष हसमत आलम, विजय श्रीवास्तव सह संपादक ट्रैक सीजी न्यूज़ मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। सर्वप्रथम संपादक हसमत आलम के द्वारा प्रेस मीडिया ट्रेनिंग के माध्यम से उपस्थित संवाददाताओं को वेब पोर्टल, न्यूज़ पोस्टिंग, ग्राफिक डिजाइन, बेसिक वीडियो, एडिटिंग सोशल, मीडिया मैनेजमेंट, न्यूज़ रिपोर्टिंग बेसिक के बारे में जानकारी दी गई। इनके अलावा बैठक में सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर मे संघ के संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में संघ के इकाई प्रदेश के पूरे जिलों में संगठित पत्रकार संघ का गठन किए जाने की चर्चा की गई। जिसमे निम्न रूप से छत्तीसगढ़ के जिलों से संवाददाता पहुंचे सतीश पारख उतई-दुर्ग, रोहित कुमार चंद्रवंशी कवर्धा, अवधेश टंडन सक्ती, सुदर्शन मानिकपुरी , चिंटू साहू शिवरीनारायण, गौरव चंद्राकर महासमुंद, कीर्ति पांडे पिथौर, रुहाब मेमन भानुप्रताप (कांकेर), संजय यादव शिवरीनारायण, विनोद बघेल मस्तूरी (बिलासपुर), जय प्रकाश धिरही जांजगीर चांपा, रंजीत मार्बल जांजगीर चांपा, संत कुमार धैर्य जांजगीर चांपा, अजीत राठौर मस्तूरी जिला बिलासपुर, गंगा प्रसाद मल्होत्रा कोटमी सोनार जांजगीर चांपा, राहुल बंजारे कोरबा उपस्थित थे।