
बलरामपुर जिले के विजयनगर स्थित मिलानी महुआ में आदिवासी समाज द्वारा ख्रीस्तराजामिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष बसंत कुजूर उपस्थित रहे। उन्होंने सभी समाजजनों को ख्रीस्त राजा के जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि 25 दिसंबर को यीशु के जन्मदिन से पूर्व आज हम सभी एकत्र होकर गेदरिंग (मिलन) का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के आपसी मिलन और एकता का अवसर है, जहां सभी लोग प्रेम और भाईचारे के साथ जुड़ते हैं।बसंत कुजूर ने अपने संबोधन में यीशु के संदेशों को याद करते हुए कहा कि यीशु हमें सिखाते हैं कि समाज में प्रेम करें और एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनें। उन्होंने समाज के लोगों से अपील किया की जहां भी सामाजिक कार्यक्रम हों, वहां अवश्य शामिल हों और समाज की एकता को मजबूत करें।कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज के अध्यक्ष ने गाना गाकर सभा को संबोधित किया। जैसे आवत हे प्रभु यीशु का जन्मदिन आवत हे गाना से गूंजा, पूरा कार्यक्रम उल्लास से भर गया और लोग झूम उठे समारोह आपसी सौहार्द, सांस्कृतिक रंग और धार्मिक भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

