महासमुंद :- डिजायर ताज वेकेशन कंपनी के खिलाफ बिलासपुर में एफआईआर दर्ज है, उसी तर्ज पर प्रदेश के कई जिलों में हैप्पी होम नामक एक कंपनी जो कि महासमुंद जिले में संचालित है जिसमें पिछले एक वर्षों में कई लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है ,अभी तक बहुत सारे उपभोक्ताओ ने शिकायत किया है,कि यह कम्पनी सही सर्विस मुहैया नहीं करा रही है और न ही उपभोक्ताओं को जो वादा किया हैं उस पर खरा उतरा हैं। कंपनी अपने उपभोक्ताओं को लोग लुभावने वादे कर जैसे जमीन देना गोल्ड कॉइन एयर टिकट का वादा को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं, छग के बिलासपुर में पहले ऐसी ही कंपनी जो डिजायर ताज वेकेशन के नाम से था जिस पर उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी का दो एफ आई आर भी हुवा है!उसी कंपनी के लोग नाम बदल के अब हैप्पी होम चला रहे है,महासमुंद में पिझले एक साल से भोले भले लोगो को चुना लगा रहे है,अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन कितनी जल्दी हरकत में आती हैं। ज्ञात हो कि बहुत सारे लोगों ने इसी संदर्भ में कलेक्टर महोदय को अवगत भी कराया और शिकायत देने की भी बात कही हैं और पुलिस में शिकायत करने की बात कही है,और यह कम्पनी वेकेशन के नाम पर पैकेज 5 साल का 3 साल का 6 साल का पैकेज का प्रलोभन देते हैं l जिस्मे पूरे भारत का टूर और फ्लाइट टिकट का वादा करते है लेकिन देते कुछ नहीं है,इस तरह कंपनी के तरफ से बोले भाले लोगों को मूर्ख बनाया जाता है कृपया आम जनता ऐसी कंपनियों से जागरूक रहें और सतर्क रहें और ठगी का शिकार न होवे।बहुत जल्द इस कंपनी के पूरे डायरेक्टर्स और स्टाफ का नाम जद शिकायत वॉ खुलासा किया जाएगा!अभी कंपनी अपना महासमुंद कार्यालय बंद कर भाग चुकी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back