सरगुजा से एक बेहद संवेदनशील और चिंताजनक घटना सामने आई है, जो यह दिखाती है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी कुछ ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की कमी से लोगों को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में, सरगुजा के एक गांव में एक युवक की मौत के बाद उसके शव को कंधे पर लादकर आठ किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा क्योंकि वहां सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे देश में लोगों की भावनाओं को झकझोर दिया है। यह स्थिति बताती है कि आज भी कई दूर-दराज के गांवों में सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, जिससे न केवल लोगों को दैनिक जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बल्कि आपात स्थितियों में जान भी जोखिम में पड़ जाती है।
इस पर स्थानीय विधायक का कहना है कि सड़क निर्माण का काम फॉरेस्ट लैंड क्लियरेंस की प्रक्रिया के बाद ही शुरू हो पाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
यह घटना राज्य सरकार और प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि बुनियादी ढांचे में सुधार और दूरदराज के इलाकों तक सड़क सुविधाएं पहुंचाने की जरूरत कितनी गंभीर है। सड़क जैसी बुनियादी सुविधा न होने के कारण कई गांवों के लोग स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं, जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ जाती हैं।
शव को कंधे पर लादकर चले 8 किमी : यह पूरा मामला लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पटकुरा के आश्रित ग्राम घटोंन का है. इस गांव के निवासी 18 वर्षीय इसपाल तिग्गा की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उपचार के लिए शहर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
युवक की मौत के बाद परिजन उसके शव को लेकर वहां से ग्राम पटकुरा तक पहुंचे लेकिन पटकुरा से घटोंन तक सड़क मार्ग नहीं होने के कारण शव को वाहन से बाहर निकालना पड़ा. इसके बाद परिजन शव को झेलगी(कपड़े) में डालकर पहाड़ पर चढ़े.
परिजन ने आठ किलोमीटर की दूरी शव को कंधे पर लादकर झेलगी के सहारे पूरी की. इस दौरान किसी ने घटना से जुड़ा वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
“फारेस्ट विभाग से अनुमति मिलना शेष”: इस मामले में क्षेत्र के लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने बताया कि लब्जी से सकरिया, जामा से लोटा ढोढ़ी, लब्जी से पाकजाम, लब्जी से खिरहिरी तक सड़क निर्माण प्रस्तावित है. स्वीकृति मिलने पर काम कराया जाएगा. इन क्षेत्रों में सड़क निर्माण की समस्या काफी पुरानी है.
ये दुर्भाग्यपूर्ण है. पिछली सरकार व जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया. मैंने पहले ही बजट में सड़क स्वीकृत कराई है. पटकुरा से घटोंन तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव वर्ष 2024-25 के बजट में शामिल है. यह भूमि फारेस्ट के अधीन है. फारेस्ट विभाग से अनुमति मिलना शेष है. : प्रबोध मिंज, विधायक, लुंड्रा विधानसभा
सड़क मार्ग नहीं होने से बढ़ी परेशानी : विधानसभा लुंड्रा व विकासखंड लखनपुर के अंतर्गत पटकुरा से आठ किलोमीटर की दूरी पर घटोंन ग्राम स्थित है. जंगल पहाड़ों पर बसे इस गांव में दो दर्जन से ज्यादा परिवार रहते हैं. जंगलों से घिरा होने के कारण आए दिन यहां हाथियों की मौजूदगी बनी रहती है. सड़क मार्ग नहीं होने के कारण ग्रामीणों के बीमार होने पर उन्हें अस्पताल लेकर जाना बड़ी चुनौती होती है. इस पहुंचविहीन गांव के ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए पैदल ही पटकुरा तक का सफर करना पड़ता है.